लखनऊ: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशी 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हालांकि, सुबह जब काउंटिंग प्रारंभ हुई थी, तो कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत की ओर आगे बढती दिख रही थी. शुरआती 1 घंटों के रुझानों में कांग्रेस पार्टी ने 77 सीटों पर बढ़त बना ली थी. जिससे कांग्रेसी अति उत्साहित दिखने लगे. कहीं जलेबी बांटी जाने लगीं तो कहीं भागड़ा और बैंड को बुक करवा लिया गया. हालांकि, जैसे-जैसे मतगणना आगे बढती गई. कांग्रेस पार्टी पिछड़ती गई और भाजपा बहुमत की ओर बढने लगी. जिसके बाद कांग्रेस की यह सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.
हरियाणा में जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस कार्यकर्ता ने अति उत्साह में भाजपा की करारी हार को लेकर बड़े-बड़े बयान दे दिए. इसी क्रम में एक वीडियो लखनऊ का वायरल हो रहा है. यहां यूपी कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष मनोज यादव ने हरियाणा के शुरुआती रुझान देखकर अति उत्साह में जलेबियां बांटनी प्रारंभ कर दी. साथ ही एक पोस्टर भी छपवा दिया. जिस पर लिखा था कि ‘जनता की जीत-कांग्रेस की जीत’. कांग्रेस नेता द्वारा जलेबी बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हरियाणा चुनाव में मतगणना में कांग्रेस के शुरुआती रुझान में बढ़त बनाते ही लखनऊ में कांग्रेस नेताओं ने जलेबी वितरण शुरू किया,@RahulGandhi @priyankagandhi #HaryanaElectionResult pic.twitter.com/pWnuRrR1dT
— ANIL (@AnilYadavmedia1) October 8, 2024
इस वीडियो में कांग्रेस नेता द्वारा लोगों को जलेबी बांटते और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये कांग्रेस की जीत पर आप लोगों को जलेबी खिलाई जा रही हैं. आज हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है. इसलिए हम लोग जलेबी का वितरण कर रहे हैं. ठीक है… और ये जनता की सरकार है. हरियाणा में बड़ी सरकार आने जा रही है.
हरियाणा कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किया पोस्ट
हरियाणा कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सुबह के रुझान देखकर एक पोस्ट की गई. इस पोस्ट में लिखा था ‘राम-राम हरियाणा, जलेबी दिवस की शुभकामनाएं’. कांग्रेस द्वारा की गई इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
राम-राम हरियाणा 🙏🏼
जलेबी दिवस की शुभकामनाएं 🥨#HaryanaAssemblyElection2024
— Haryana Congress (@INCHaryana) October 8, 2024