लखनऊ; हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनती हुई दिख रही है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक के रुझानों में हरियाणा में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा प्रत्याशी 48 सीटों पर आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस सिर्फ 36 सीटों पर सिमटती दिख रही है. रुझानों में भाजपा को मिल रहे बहुमत से गदगद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर हमला बोला है. साथ ही पीएम मोदी और हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी को बधाई ही है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस नेताओं के बयानबाज़ी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है. हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के प्रति भरोसे को जनादेश मिल रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और कार्यकर्ताओं को अग्रिम बधाई देता हूं.
कांग्रेस नेताओं के बयानबाज़ी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है।
हरियाणा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के प्रति भरोसे को जनादेश मिल रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और कार्यकर्ताओं को अग्रिम बधाई देता हूँ ।— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 8, 2024
दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान कांग्रेस पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है. सुबह के रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए दिख रही थी. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं द्वारा जीत को लेकर भविष्वाणी की जाने लगी थी. साथ ही अति उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलेबी और मिठाई भी बांटनी प्रारंभ कर दी थी. हालांकि, जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, वैसे-वैसे कांग्रेस की बढ़त घटती चली गई.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में BJP बहुमत की ओर, जम्मू कश्मीर में भी बदला माहौल, जानिए 2 राज्यों का विधानसभा चुनाव परिणाम
खबर लिखे जाने तक हरियाणा में भाजपा ने 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. वहीं, अन्य दलों के 6 प्रत्याशियों ने बढ़त बना रखी है. हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटे हैं. बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है.