नई दिल्ली: आज मंगलवार (8 अक्टूबर) को हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर हुए मतदान की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में जम्मू कश्मीर में एमसीपी-कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि हरियाणा में भाजपा धीरे-धीरे बहुमत की ओर बढ़ते हुए दिख रही है.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, खबर लिखे जाने तक भाजपा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 46 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि 3 सीटों पर अन्य दल के प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है. अगर शुरुआती रुझानों की बात करें तो हरियाणा में भाजपा अपना भगवा किला बचाते हुए दिख रही है. हालांकि, अभी कई राउंड के मतों की गणना शेष है. दोपहर 12 बजे के बाद ही तस्वीरें साफ हो पाएंगी.
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी का ‘लीडर ऑफ अपोजिशन’ बनना देश के लिए अभिशाप’….किरेन रिरिजू ने कुछ यूं साधा गांधी परिवार पर निशाना
वहीं, अगर बात जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें, तो यहां राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 49 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. जबकि, भाजपा 22 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में पीडीपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है. महमूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी के सिर्फ 2 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. जबकि पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में पीडीपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी थी. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की जलवा दिख रहा है. अभी तक के रुझानों में 16 निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.