लखनऊ: राजधानी के चिनहट इलाके में स्थित सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल में फीस न भर पाने के कारण छात्रों को क्लास से बाहर निकालने का मामला सामने आया है. इस घटना के बादन अभिभावकों के बीच भारी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के बाद, अभिभावकों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
फीस न जमा होने पर बच्चीं को किया क्लास से बाहर…
– उत्तरप्रदेश के लखनऊ के सिद्धांत वर्ल्ड स्कूल ने फ़ीस नहीं जमा होने पर बच्चों को क्लासरूम से बहार निकला, बच्चों की आँखों में आँसू.
– गुस्से परिजनों ने स्कूल प्रशाशन से पुछा यह कहाँ का नियम है. #UttarPradesh #Lucknow… pic.twitter.com/7gihpSzs6i
— Nedrick News (@nedricknews) October 7, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल ने कुछ छात्रों को फीस न भरने के कारण कक्षा से बाहर निकाल दिया गया. इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को बिना किसी पूर्व सूचना या चेतावनी के बाहर निकालना अनुचित है. अभिभावकों का कहना है कि इस कार्रवाई से न सिर्फ बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ा है बल्कि उनकी मानसिक स्थिति पर भी इसका गहरा असर दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: जूते पहनकर विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में पहुंचा अफसर, विधायक ने लगाई फटकार, हुआ निलंबित
अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कठोर कदम उठाने के बजाय उनके बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया जाए. उन्होंने यह भी मांग की कि स्कूल को छात्रों की वित्तीय स्थिति को समझने का प्रयास करना चाहिए. छात्रों के प्रति सहानुभूति के साथ पेश आना चाहिए. कार्रवाई न होने पर अभिभावकों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है. हालांकि, अभिभावकों के प्रदर्शन पर स्कूल प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है.