मिर्जापुर: जिले के प्रसिद्ध विंध्यवासिनी मंदिर में नवरात्रि को देखते हुए भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्तों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग, जल, प्रकाश आदि तमाम प्रकार की सुविधाएं प्रशासन द्वारा मेला परिसर में की गईं है. भक्तों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर प्रसाशनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इन्हीं अधिकारियों में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह भी थे, लेकिन अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल, मेले में बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर तैनात प्रतीक कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के पद कार्यरत हैं। मेले में प्रशासन की और से उन्हें तैनात किया गया है. लेकिन प्रतीक कुमार सिंह रविवार को ड्यूटी छोड़ अपने परिजनों को विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन कराने ले गए थे. इस दौरान वह मंदिर परिसर में जूता पहनकर की पहुंच गए. परिजनों को जूता पहनकर वीआईपी दर्शन कराने पहुंचे अधिकारी को देख पुजारियों ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया. जिस पर भारी बवाल हो गया.
इस दौरान मिर्जापुर नगर से बीजेपी के विधायक रत्नाकर मिश्रा भी वहां पहुंच गए. अधिकारी को मंदिर में जूता पहने देख वह भी गुस्से से लाल हो गए. उन्होंने अधिकारी का आईडी कार्ड देखकर उसे जमकर फटकार लगाई. वहां पर मौजूद किसी सख्स ने इस घटना की वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया. जिसके बाद एडीएम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. एडीएम की जांच में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) प्रतीक कुमार सिंह के ड्यूटी पर न होना पाया गया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने उसे निलंबित कर दिया है.