बहराइच: जिले में दहशत मचाने वाला आदमखोर आखिरी भेड़िया मृत पाया गया है. वन विभाग ने क्षेत्र में कुल 6 आदमखोर भेड़िया होने की पुष्टि की थी. जिसमें से 5 भेड़िए पहले ही पकड़े जा चुके हैं. अब छठवें व आखिरी अल्फा भेड़िए का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग ने क्षेत्र को अब भेड़ियों के आतंक से मुक्त होने की बात कही है. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि बीते 2 महीनों से बहराइच दिले में आदमखोर भेड़ियों की दहशत बनी हुई थी. लेकिन अब छठें भेड़िए का शव बरामद होने के बाद, लोगों ने राहत की सांस ली है. आदमखोर भेड़ियों की सबसे अधिक दहशत महसी तहसील क्षेत्र में देखी गई. जिले में भेड़ियों के हमले से 9 बच्चे समेत 10 लोगों की जान चली गई. जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: बहराइच में पकड़ा गया 5वां भेड़िया, वन विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी
बहराइच में भेड़ियों की दहशत की शुरुआत औराही गांव से हुई थी. यहां भेड़िए के एक झुंड ने सात वर्षीय दो बच्चों पर पहली बार हमला किया था. यह दोनों बच्चे अपनी मां के साथ सो रहे थे, तभी रात में भेड़िए बच्चों की गर्दन दबोच कर भाग गए थे. परिजनों के प्रयास करने पर भेड़िया लहूलुहान हालत में बच्चे को छोड़कर भाग गए थे. इसी घटना के बाद जिले में आदमखोर भेड़ियों का खौफ प्रारंभ हुआ था. हालांकि, अब आखिरी 6वें भेड़िए का शव बरामद होने से लोगों के मन से भेड़ियों का डर खत्म हो गया है.