देवरिया; तरकुलवा थाना क्षेत्र की पुलिस रविवार की देर रात छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनाें मनचलों को गोली लगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ने वाली 2 छात्राएं 4 अक्टूबर को परीक्षा देकर साइकिल से अपने घर वापस लौट रही थीं। तभी सुनसान जगह पर बाइक सवार चार मनचलों ने उनको दबोच लिया और छात्राओं का साथ अभद्रता करने लगे। इस दौरान दोनों छात्राएं चीखने-चिल्लाने लगीं। दोनों खुद को बचाने की कोशिश करने लगीं।
मनचलों की पकड़ ढीली पड़ने पर एक छात्रा साइकिल फेंक कर पापा-पापा चिल्लाते हुए भागने लगी। मनचलों ने बाइक से उन्हें दौड़ाया, तो दूसरी छात्रा भी वहां से जान बचाकर भाग निकली। तभी छात्राओं की चीख पुकार सुनकर गांव वाले लोग भी दौड़ पड़े।
ग्रामीणों के पहुंचने पर चारो आरोपी बाइक से फरार हो गये। यह सारी घटना एक पास के ही मकान पर लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई। किसी ने इसका फुटेज निकाल कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस ने आनन-फानन में स्कूल के प्रबंधक की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी शिनाख्त शुरू की। बीती रात सिरसिया गोठा के पास पुलिस की छात्राओं से छेड़खानी के आराेपी धीरज पटेल (31) पुत्र राधाकिशन, रितिक यादव (30) पुत्र दीनानाथ निवासीगण बंजरिया टोला बैकुंठपुर से आमना-सामना हाे गया।
पुलिस काे देख छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आरोपियों ने फायरिंग करना प्रारंभ कर दी। गाेलीबारी का जवाब देते हुए दाेनाें आराेपी के पैर में पुलिस की गाेली लगी है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
एकाउंटर के बाद जब पुलिस दोनों आरोपियों को अस्पताल ले जा रही थी, तो पत्रकारों ने दोनों से सवाल किया। इस पर दोनों ने रोते हुए कहा कि हमसे गलती हो गई, अब कभी भी जीवन में ऐसा नहीं करेंगे।