संतकबीर नगर: इन दिनों देश भर में रेलवे ट्रैक पर तरह-तरह की वस्तुएं रखकर रेल हादसों की बड़ी साजिश रची जा रही है. इस तरह की घटानाएं कानपुर से कई बार सामने आ चुकी हैं. आज शनिवार को संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद से भी इसी प्रकार की साजिश रचने की खबर सामने आई है. यहां रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखकर बड़े हादसे के साजिश रची गई थी. लेकिन लोको पायलट की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.
आज शनिवार की सुबह खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पास रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात ने साइकिल रख दी. तभी सुबह करीब 6:30 बजे उसी रेलवे ट्रैक पर होकर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी. ट्रेन के गुजरते ही ट्रैक पर रखी साइकिल रेलगाड़ी के इंजन में फंस गई. इस दौरान करीब 700 मीटर तक इंजन में फंसी साइकिल रगड़ते हुए चली गई.
जब ट्रेन के लोको पायलट को इसकी जानकारी हुई तो उसने खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ीकर अधिकारियों को जानकारी दी. जिसके बाद ट्रेन के इंजन में फंसी साइकिल को निकाला जा सका. इस दौरान करीब 7 मिनट तक साबरमती एक्सप्रेस खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.
मामले की जांच में जुटी RPF
मामले की जांच में RPF जुटी हुई है. रेलवे पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 6:30 गोरखपुर से लखनऊ जा रही साबरमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बची. RPF ने बताया कि जब ट्रेन खलीलाबाद के पुराना आरटीओ कार्यालय के पास से गुजर रही थी, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखकर भाग गया.
जब रेलवे पटरी पर रखी साइकिल के ऊपर से ट्रेन गुजरी तो, साइकिल इंजन में फंस गई. जिसके बाद करीब 700 मीटर आगे जाकर इंजन में फंसी साइकिल को निकाला जा सका. फिलहाल RPF आरोपी तलाश मे जुटी हुई है.