गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यापारी GST अधिकारियों द्वारा कथित रूप से घूस मांगे जाने से परेशान होकर अपने कपड़े उतारकर विरोध जताता दिख रहा है. वीडियो स्टेट GST विभाग के मोहन नगर चेक पोस्ट कार्यालय का बताया जा रहा है. इसमें व्यापारी अक्षय जैन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके पास पैसे नहीं हैं और उसे जेल भेज दिया जाए. आरोप है कि 85 लाख वसूली का टारगेट पूरा करने के लिए व्यापारी को नाजायज परेशान किया जा रहा.
GST टार्गेट के नाम पर व्यापारियों का खून चूसा जा रहा है।
गाजियाबाद में स्टेट GST ऑफ़िस में व्यापारी अक्षय जैन ने कपड़े उतारकर अपना विरोध जताते हुए कहा कि अधिकारी पूरा टारगेट उनसे ही पूरा करवा रहे हैं। 85 लाख का टारगेट उन्हीं से पूरा कराया जा रहा है। मेरठ से आई लोहा व्यापारी… pic.twitter.com/5lByhFp8pX
— Dr. Ashutosh Verma (Patel) (@DrVermaAshutosh) October 5, 2024
व्यापारी अक्षय जैन ने आरोप लगाया कि मेरठ से आई ‘लोहा लदी गाड़ी’ को GST अधिकारियों ने बिना किसी टैक्स चोरी के बावजूद रोक लिया और जुर्माना लगाकर गाड़ी को छोड़ा गया. घूस देने से इनकार करने पर व्यापारी ने यह कदम उठाया. वीडियो में अक्षय जैन शर्ट, पैंट और जूते उतारकर ध्यान की मुद्रा में बैठकर अपना विरोध दर्ज कराते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अधिकारियों पर सवाल उठा रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे के दावों के बावजूद जनता को इस तरह से परेशान किया जा रहा है और सरकार इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने से बचती है. विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बड़ी सफलता: राज्य कर विभाग का चार स्टोन क्रशरों पर छापा, 20 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी