लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार यानि आज सुबह एक 17 वर्षीय किशोर ने एक बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. जिसके बाद लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव की पहचान करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 7:30 बजे कॉमर्स हाउस बिल्डिंग के गार्ड ने थाने में सूचना दी थी कि एक किशोर बिल्डिंग से नीचे कूद गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां के लोगों सहित किशोर को पास के अस्पताल ले गई. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद फील्ड यूनिट को बुलाकर कार्यवाही की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. इसी के साथ शव को पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
बात दें, 17 वर्षीय किशोर चरण होटल के सामने स्थित कॉमर्स हाउस बिल्डिंग जो की कई सालों से बंद पड़ी हुई है, उसमें फायर सर्विस की सीढ़ियों की मदद से आठवीं मंजिल पर चढ़ा था और वहीं से छलांग लगा दी और नीचे रोड पर आ गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, किशोर के पास से मिले बैग में एक मोबाईल फोन मिला जिससे उसके घरवालों से संपर्क किया जा सका और उसकी पहचान जानकीपुराम निवासी आदित्य के रूप में हुई है.
मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि मृतक आदित्य आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था. जिसके चलते वह पढ़ाई को लेकर कभी-कभी चिंतित रहता था. लेकिन पुलिस का कहना है कि आत्महत्या आदित्य ने क्यों की इसकी जांच जारी है और इसी के साथ अन्य कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर