लखनऊ ; थाना गोसाईगंज क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात किसान पथ पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 12 लोगों की घायल होने की खबर सामने आ रही है। साथ ही एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिल की हादसे में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
बता दें की बीते कल देर रात शुक्रवार को गोसाईगंज क्षेत्र में किसान पथ पर एक बस अनियंत्रित होकर बस खाई में जा गिरी। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया की बहराइच से यह बस 80 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस शहीद पथ के जलसा रिसॉर्ट के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 10 से 12 यात्री घायल हैं व एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। बुजुर्ग महिला अपने पोते से मिलने दिल्ली जा रही थी। घायल यात्रियों को इलाज के लिए गोसाईगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: जयपुर हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, CISF को भेजा एक अलग तरह का मेल
घटना के बाद से बस का चालक और परिचालक मौके से फरार है । सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाल लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।