गोरखपुर; सीएम योगी ने आज शुक्रवार को गोरखपुर में नन्हे फीडे (विश्व शतरंज महासंघ) रेटेड खिलाड़ी कुशाग्र अग्रवाल से मुलाकात की. कुशाग्र अपने परिजनों के साथ गोरखपुर मठ पहुंचे थे, यहीं पर उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया. सीएम योगी ने कुशाग्र के साथ बातचीत की और शतरंज की बारीकियों को भी समझने का प्रयास किया. इस दौरान सीएम योगी ने नन्हे फीडे रेटेड खिलाड़ी कुशाग्र के परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.
Little Champ Kushagra…
May Prabhu Shri Ram Bless You! pic.twitter.com/shezKGJW8L
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 4, 2024
बता दें कि शतरंज के माहिर खिलाड़ी कुशाग्र अभी सिर्फ 5 साल के और UKG में पढ़ाई करते हैं. कुशाग्र ने 1428 रैपिड फीडे रेटिंग प्राप्त कर देश के सबसे कब आयु के फीडे-रेटेड खिलाड़ी की उपाधि प्राप्त की है. कुशाग्र ने सिर्फ 4 वर्ष की आयु में शतरंज खेलना प्रारंभ किया था.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में CM योगी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- ‘खट-खटाखट वाले सफा-चट हो चुके हैं’
मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कुशाग्र का खूब हौसला बढ़ाया और बातचीत भी की. इस दौरान कुशाग्र के साथ उनके परिजन भी मठ में मौजूद रहे. सीएम योगी ने परिजनों को विश्वास दिलाया कि शतरंज की दुनिया का नन्हा सितारा कुशाग्र आने वाले समय में गोरखपुर, प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रोशन करेगा.