केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिरिजू ने महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का विपक्ष के नेता के रूप में होना किसी अभिशाप से कम नहीं है. किरेन रिरिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने न तो संविधान पढ़ा है और वह न ही संविधान की भावना को समझते हैं.
रिरिजू ने आगे कहा कि राहुल गांधी जैसे व्यक्ति का ‘लीडर ऑफ अपोजिशन’ बनना देश के लिए एक श्राप है. जिस व्यक्ति ने ना तो संविधान को पढ़ा है, न ही संविधान की भाषा को समझता है, जिसके परिवार ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है, ऐसे व्यक्ति के मुंह से संविधान शब्द निकलना भी अपमान है.
बहुत हो गया है। कांग्रेस पार्टी अब बाबासाहेब अम्बेडकर का अपमान नहीं करना चाहिए।
Congress Party humiliated Dr. B.R. Ambedkar throughout and always attacked the Constitution of India. pic.twitter.com/dupwQyTbHk— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) October 1, 2024
किरेन रिरिजू ने कहा कि यह हमारा दुभार्ग्य है कि संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते ऐसे व्यक्ति के साथ मुझे डील करनी पड़ती है. उन्होंन कहा कि कांग्रेस ने हम लोगों को 60 सालों तक बेवकूफ बनाया. फिर भी अभी कुछ लोग बेवकूफ बनने पर तुले हुए हैं. रिरिजू ने कहा कि जब राहुल गांधी महाराष्ट्र आते हैं तो तमाम दलित और बौद्ध समाज के लोग उनका स्वागत करने के लिए जाते हैं. जिन लोगों ने हमें अछूत माना, आप उनके पैर पकड़ते हो, स्वागत करते हो. मुझे तो यह सोचकर रात-रात भर नींद नहीं आती.