कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपुर से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आम लोगों के साथ पुलिस भी दंग रह गई. यहां पर एक बेहद ही सुंदर कपल लोगों को जवान बनाने का झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे. इस कपल ने यहां पर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की और उसके बाद रफू चक्कर हो लिए.
अब आप भी ये पढ़कर सोच रहें होंगे कि क्या ये एक फिल्म की कहानी है. तो आपको बता दूं बिल्कुल नहीं, बल्कि ये एक सत्य घटना है जो कि कानपुर से सामने आई है. जहां पर एक कपल बूढ़े इंसान को जवान बनाने का दावा कर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करता रहा. ऐसा आपने फिल्मों में जरूर देखा होगा कि अगर कोई व्यक्ति किसी मशीन के अंदर जाता है तो वो जवान होकर ही बाहर आता है. इसी कान्सेप्ट को फॉलो करते हुए कानपुर के एक कपल ने यहां के हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया और करोड़ों रुपये की ठगी कर फरार हो गए. इसके बाद यहां के लोगों ने थाने में जाकर इस कपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कारवाई है. रिपोर्ट के साथ इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है. लेकिन पुलिस को ये शक है कि ये कपल देश छोड़कर विदेश भाग गए हैं, जिसके चलते रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया गया है.
बात दें, इस कपल का नाम राजीव दुबे और रश्मि दुबे है और ये दोनों पति-पत्नी है. ये कानपुर के स्वरूप नगर के निवासी हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों ने साकेत नगर में एक कमरा रेंट पर लिया और रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक क्लिनिक खोला और उसके बाद इस क्लिनिक का इस तरह प्रचार किया जिससे सब इनके क्लिनिक पर जरूर आयें. इन्होंने लोगों को ये विश्वास दिलाया कि इजरायल ने एक ऐसी मशीन बनाई है, जिससे 65 साल का बुजुर्ग व्यक्ति 25 साल का हो जाता है. उन्होंने लोगों से ये भी कहा अगर आप डेली इसकी थेरपी लेंगे तो आपको खुद बहुत जल्द इसके परिणाम देखने को मिल जाएंगे और लोगों ने जब उनसे इस मशीन का नाम पूछा तो उन्होंने इस मशीन का नाम ‘टाइम मशीन’ बताया. इतना ही नहीं उन्होंने बहुत से लोगों को इस बात का झांसा दिया कि दूषित और खराब हवा के वजह से भारत में लोग जल्दी बूढ़े हो रहे हैं. अगर वो इस मशीन से ऑक्सीजन थैरपी लेंगे तो वो जल्दी बूढ़े नहीं होंगे और यूंही जवान बने रहेंगे.
वहीं, साकेत नगर की निवासी शिकायत कर्ता रेनू सिंह चंदेल ने बताया कि अपराधी राजीव और रश्मि ने उनसे खुद संपर्क करके इस ऑक्सीजन थैरपी के बारे में उन्हें बताया था. जिसके बाद रेनू ने खुद बहुत से लोगों को इन ठग दंपति से जोड़ा था और बहुत से लोगों ने खुद को जवान करने के लिए इन्हें रेनू माध्यम से पैसे भी दिए थे. लेकिन रेनू का कहना है कि उन्हें क्या पता था कि ये लोग फरार हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट जारी