लखनऊ: कल यानि 3 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ हो चुके हैं और आज यानि शुक्रवार को जुमे की नमाज भी होनी है. इसी को देखते हुए लखनऊ समेत पूरे उत्तरप्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की हत्या के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को मद्देनजर में रखते हुए पूरे यूपी की प्रसाशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
दरअसल, हमास चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई थी. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद भी बड़े लेवल पर प्रदर्शन हो सकता है. जिसके चलते ही लखनऊ समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. साथ ही मंदिर और मस्जिद के बाहर भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. नसरल्लाह की मौत के बाद से ही प्रदर्शन जारी है. जिसको देखते हुए मस्जिदों के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. इतना ही नहीं प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखे हुए है, जिससे अगर कोई अफवाह फैलाए या किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट या वीडियो डाले तो उसके खिलाफ तुरंत सक्त कार्यवाही की जा सके.
बात दें, देश के कई हिस्सों में शिया समुदाय के लोगों द्वारा नसरल्लाह को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी के लखनऊ समेत मेरठ, अमेठी, कानपुर, मुरादाबाद में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों का प्रदर्शन जारी है. इतना ही नहीं अमेठी में तो प्रशासन की अनुमति के बिना ही शिया समुदाय के लोगों ने वहां मार्च निकालना शुरू कर दिया. शिया समुदाय के लोगों ने इजरायल और अमेरिका मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इन्ही सबको देखते हुए उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट करते हुए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी खाने से हुए 150 से ज्यादा लोग बीमार