गोरखपुर- गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान लगभग 300 लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने ने आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है अब उनका भी खर्च सरकार उठाएगी. इसके लिए उन लोगों को इलाज के खर्च का इस्टीमेट बनाकर उनके कार्यालय पर उपलब्ध कराना होगा.
बात दें, शारदीय नवरात्र के पहले दिन, गुरुवार को दोपहर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे. उसके बाद आज सुबह यानि शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां पर आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने लगभग 300 से ज्यादा लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. फिर उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान सरकार जरूर करेगी. इतना ही नहीं जनता दर्शन के दौरान कई लोग आर्थिक सहायता संबंधी पत्र भी लेकर आए थे. पत्र को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सबको सहायता का भरोसा दिया और फिर इसी दौरान एक महिला की समस्या जानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज का इस्टीमेट मंगाइए, इलाज का सारा खर्च सरकार देगी.
सीएम योगी ने वहां के लोगों से आयुष्मान कार्ड के बारे में भी पूछा और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें ताकि इलाज के लिए किसी को कोई भी परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों से ये भी कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति और परिवार के साथ संवेदनशीलता के साथ पेश आना है और उनकी समस्या का समाधान कर उनके चेहरे पर एक नई मुस्कान देनी है. साथ में मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगाई कर रहा है तो उसके खिलाफ तुरंत कड़ी होनी कार्यावाही चाहिए. हर पीड़ित की समस्या का समाधान एकदम निष्पक्ष रूप से होना चाहिए.
गोरखगनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान अपने परिजनों के साथ मंदिर आए बच्चों को सीएम योगी ने प्यार और आशीर्वाद भी दिया और अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत के साथ उनको ज़िंदगी में खूब पढ़ाई के साथ आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने बच्चों को गिफ्ट में चॉकलेट भी दिया. इसके बाद वह मंदिर परिसर की गौशाला पहुंचे और कुछ समय गोसेवा में बिताया.
यह भी पढ़ें: खुद को ऑफिसर बता पुलिसकर्मियों को देती थी धमकी,जाने आखिर कैसे हुई गिरफ्तार