कानपुर- आए दिन भारतीय रेल को साजिशों का शिकार बनाया जा रहा है. लगातार ऐसी घटनायें देखने को मिल रहीं है जिससे भारतीय रेल को नुकसान पहुंचाया जा सके. इसी बीच एक खबर आई है उत्तर प्रदेश के कानपुर से जहां पर रेलवे लाइन पर एक अग्निशमन का सिलेंडर मिला है. इस सिलेंडर से एक बड़ा हादसा हो सकता था. ये सिलेंडर कानपुर देहात के अंबियापुर रेलवे ट्रैक जो दिल्ली-हावड़ा रूट पर बना है उसी ट्रैक पर मिला है. सबसे पहले इस सिलेंडर पर नजर मालगाड़ी के लोको पायलट की पड़ी और उस लोको पायलट ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया.
बात दें , ट्रेन कि साजिशों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, कभी पत्थर तो कभी कुछ रेलवे ट्रैक पर मिल रहा है और अब देखिए ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर मिला है. जिसके बाद से ही स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस का कहना है कि मामले कि जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन ये सिलेंडर कहां से ट्रैक पर आया इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच जीआरपी के अधिकारी रजनीश राय का कहना है कि ये हो सकता है ये सिलेंडर किसी ट्रेन से ही गिर गया हो और या फिर हम ये भी नहीं कह सकते कि इस सिलेंडर को यहां पर किसी ने फेंका है.
वहीं दूसरी ओर कानपुर देहात के सीओ तनु उपाध्याय ने कहा कि,सुबह इसी रूट से कई एक्सप्रेस ट्रेन गुजर चुकी हैं. जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एलपीजी सिलेंडर उन्ही में से किसी एक ट्रेन से गिर गया है. अब इस बात कि जांच कि जाएगी तभी पुष्टि होगी कि ये एलपीजी सिलेंडर कहां से आया.
इसी के बाद, दिल्ली हावड़ा रूट से गुजरने वाली पेसेंजर ट्रेन के मैनेजर आदित्य सिंह ने कहा कि, एलपीजी सिलेंडर कभी ऐसे ट्रेन में नही रखे जाते हैं कि वो बोगी के बाहर गिर जाए. ये एक बड़ी घटना को अंजाम देने कि साजिश लग रही है. लेकिन अभी भी इस बात कि पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर ये एलपीजी सिलेंडर ट्रैक तक पहुँच कैसे.
यह भी पढ़ें:UP में तीन दिनों के अंदर पकड़ा गया दूसरा तेंदुआ, कई लोगों को उतार चुका था मौत के घाट