उत्तर प्रदेश- आए दिन उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से तेंदुए के पकड़े जाने कि खबर आती रहती है. इसी बीच एक बार फिर से एक खबर सामने आई है उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से जहां पर तीन दिनों के अंदर दूसरा तेंदुआ पकड़ा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये तेंदुआ आए दिन लोगों को अपनी चपेट में लेकर मार देता था, जिससे स्थानीय लोग रात में घर से निकलने में डरते थे और अपने खेत का कोई काम भी नहीं कर पाते थे.
आपको बता दें कि, इससे पहले बीते सोमवार को भी एक तेंदुआ पकड़ जा चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उस आदमखोर तेंदुआ ने भी वहां के लोगों पर हमला किया था . उसके पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने थोड़ी राहत कि सांस ली ही थी कि एक बार फिर से दूसरे तेंदुए ने वहां पर अपनी दस्तक दे दी. बीते दो दिनों के अंदर इस नरभक्षी ने कई लोगों पर हमला किया और उनकी जान ले ली. इतना ही नहीं इस तेंदुए ने घर में घुसकर 13 साल कि लड़की पर हमला करके उसे घायल कर दिया.
कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत सुजौली रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के अयोध्या पुरवा में बीते कई दिनों से इन तेंदुओं ने आतंक मचा रखा था. इस आतंक के चलते वहां के ग्रामीण वासी दहशत में थे. इन तेंदुओ ने गांव में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इन तेंदुओं में से एक को बीते सोमवार को वन विभाग कि टीम ने देर रात पकड़ लिया था लेकिन एक का पता नहीं चल पाया था और जिस तेंदुए का पता नहीं चल पाया था उसने बीते बुधवार को एक बार फिर से एक 80 वर्ष कि बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर कर हमला किया, जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसी बीच वहां के स्थानीय लोगों ने वन विभाग कि टीम को सूचित किया. जिसके बाद वन विभाग कि टीम ने वहीं के एक गन्ने के खेत में पिंजरा लगाया और लगभग 9 बजे के करीब दूसरे तेंदुए को भी पिंजरे में कैद कर लिया. तेंदुए के पिंजरे में कैद हो जाने बाद वन विभाग कि टीम ने गाँव वालों सूचना दी और सूचना मिलते ही गाँव वालों के मन में खुशी कि लहर दौड़ उठी.
यह भी पढ़ें: बेटी और भतीजी समेत खुद को फंदे पर लटकाया माँ ने, दहल उठा पूरा इलाका