अयोध्या- शारदीय नवरात्रि का आरम्भ आज से यानि 3 अक्टूबर से हो चुका है, इसी के बीच अयोध्या की फिल्मी रामलीला का आरम्भ भी आज से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलना वाला है. अयोध्या की रामलीला का अपना एक अलग ही महत्व है लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि साल 2024 की रामलीला में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा. इस बार की रामलीला में बॉलीवुड समेत कुल 42 से ज्यादा दिग्गज कलाकार रामायण के किरदारों में नजर आने वाले हैं. वहीं इसी बीच ये भी खबर आई है कि सीता के रोल में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा नजर आने वाली हैं.
बालि और सुग्रीव की भूमिका में ये आएंगे नजर
आपको बता दें कि, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब रिया सिंघा ने अपने नाम किया था और अब वह इसी के साथ अयोध्या की फिल्मी रामलीला में सीता जी की भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं, इतना ही नहीं अयोध्या की फिल्मी रामलीला में सांसद मनोज तिवारी ‘बालि’ व सांसद रवि किशन ‘सुग्रीव’ की भूमिका में नजर आएंगे.
ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2023 से इस बार यानि साल 2024 की रामलीला बेहद ही खास और बेहतरीन होने वाली है. इस साल की रामलीला में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सेंघा, सांसद मनोज तिवार, सांसद रवि किशन के अलवा अन्य 42 दिग्गज कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. खास बात ये है कि, पिछले साल यानि 2023 की रामलीला को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लगभग 36 करोड़ जनता ने देखा था और इस बार का मानना ये है कि ये आकंड़ा 50 करोड़ के पार पहुँच सकता है.
इस बार की रामलीला में दिखेगा ये बदलाव
वहीं इसी बीच फिल्मी रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और निदेशक शुभम मलिक ने कहा की इस बार की फिल्मी रामलीला में हमने कुछ अलग तरह के बदलाव किये हैं, वो जब आप सब फिल्मी रामलीला देखेंगे तब आपको खुद समझ आ जाऐंगे. आपको बता दें कि, अयोध्या की रामलीला को विश्व की सबसे बड़ी रामलीला कहा जाता है और इसी रामलीला का खास हिस्सा बनते हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सेंघा ने कहा कि,ये साल 2024 मेरे लिए बड़ा ही लकी रहा है पहले मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब मेरे नाम हुआ और अब माँ सीता के रोल के लिए मुझे चुना गया है. ये बेहद ही अलग संयोग है कि मुझे स्वयं श्री राम जी का आशीर्वाद मिला है जिससे मैं विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का हिस्सा बनी हूँ. मैं माता सीता के किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मैं श्री राम की जन्मभूमि पर आमंत्रित करने के लिए आयोजक समूह का धन्यवाद करती हूं.