मुंबई: बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार गोविंदा के पैर में लोगी लग गई है. बताया जा रहा है कि उनके यह गोली तब लगी जब वह अपना लाइसेंसी पिस्टल अलमारी में रख रहे थे. गोविंदा के स्टाफ को इसकी जानकारी मिलते ही, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनके पैर में फंसी गोली को निकाल दिया है. अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मुंबई पुलिस के अनुसार, गोविंदा के पास एक लाइसेंसी पिस्टल है. आज मंगलवार की सुबह करीब 4.45 बजे वह अपने लाइसेंसी पिस्टल को ऊपर रख रहे थे, इसी दौरान पिस्टल नीचे गिर गई. लॉक खुला होने के चलते पिस्टल से गोली चली और गोविंदा के पैर में जाकर लगी. जिसके बाद वहां मौजूद स्टाफ के लोगों ने उन्हें अस्पलात में भर्ती कराया. बताया जा रहा है गोविंदा तड़के सुबह एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
क्रिटिकेयर अस्पताल के कराया गया भर्ती
सुबह करीब 4:45 बजे गोविंदा अपने जुहू स्थित आवास से कोलकाता की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे. फ्लाइट सुबह 6 बजे की थी. इसी दौरान वह तैयारी के क्रम में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को अलमारी के अंदर रख रहे थे. तभी उनके पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके पैर में फंसी गोली को निकाल दिया गया है. 60 वर्षीय अभिनेता गोविंदा का अस्पताल में उपचार जारी है. डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: एक्टर विजय वर्मा को अपने किए पर हो रहा पछतावा, सोशल मीडिया पर फैंस से मांगी मांफी
अभिनेता के घर पहुंची मुंबई पुलिस
गोली लगने की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस की टीम गोविंदा के घर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने गोविंदा की रिवाल्वर को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल अभी तक अभिनेता व उनके परिजनों की ओर से कोई बयान नहीं दर्ज कराया गया है.