जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है. मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम को 6 बजे तक चलेगी. आज हो रहे चुनावों के अंतिम चरण में 415 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इस अंतिम दौर में कश्मीर घाटी 16 सीटों और जम्मू संभाग की 24 सीटों पर मतदान जारी है.
आपको बता दें, उत्तरी कश्मीर के बारामूला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि जम्मू जिले के अखनूर विधानसभा क्षेत्र में इस चरण के दौरान केवल 3 उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला होना है। कश्मीर संभाग में 16 विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उड़ी, बारामूला, गुलमर्ग, वागुरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा और गुरेज शामिल हैं।
वहीँ जम्मू संभाग में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चनैनी, रामनगर, बनी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर, रामगढ़, सांबा, विजयपुर, बिश्नाह, सुचेतगढ़, आर.एस.पुरा-जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़, अखनूर और छंब शामिल हैं। इन सभी में जगहों में मतदान शुरू हो चुका है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग करके मतदान किया है. आपको बता दें कि, सबसे ज्यादा मतदान उधमपुर में 14.23 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके अलावा मतदान की सबसे धीमी रफ़्तार बारामूला में 8.89 प्रतिशत ही रही.
सुबह नौ बजे तक मतदान का हाल
जिला मतदान
बारामूला 8.89%
जम्मू 11.46%
बांदीपोरा 11.64%
कुपवाड़ा 11.27%
सांबा 13.31%
कठुआ 13.09%
उधमपुर 14.23
आपको बता दें की जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की मतगणना का फैसला आने वाले 8 अक्टूबर को होगा.
धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना – कविंदर गुप्ता
मतदान के बाद बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, “धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है। आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है…लोगों में एक विश्वास बना है और लोग भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे..”
#WATCH जम्मू: वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, “धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है। आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है…लोगों में एक विश्वास बना है और लोग भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे…” pic.twitter.com/hhP5AlMUrq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने डाल वोट
नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH जम्मू: नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/lEXnFJmhqR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
कुपवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर लोगों की कतार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुपवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं.
#WATCH कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुपवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं। pic.twitter.com/QhvNmZvWZO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
यह भी पढ़ें; यूपी के 52 हजार कर्मचारियों ने अभी तक नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, वेतन पर लटकी तलवार!