Haryama Assembly Elections; हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी जोर आजमाइश लगा दी है. इसी क्रम में सीएम योगी ने आज शनिवार को 3 बड़ी रैलियों को संबोधित किया. रैलियों में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर सीएम योगी उत्साहित दिखे और लगातार तीसरी पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा कर दिया.
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भगवान राम की पावन धरा यूपी से हरियाणा आया हूं. उन्होंने कहा 500 वर्षों बाद भगवान राम अयोध्या में विराजमान हुए हैं. पीएम मोदी ने अपने हाथों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. सीएम योगी ने कहा कि रामलला को फिर से उनकी जन्मभूमि पर विरामान करने के लिए हिंदुओं ने 76 लड़ाइयां लड़ीं. लाखों हिंदुओं ने अपनी जान दी. हर तबके ने रामलला के लिए लड़ाई लड़ी.
पीएम मोदी ने कहा कि जब अंग्रजों का शासन था, तब तो माना जा सकता था कि हिंन्दुओं को न्याय नहीं मिलेगा. लेकिन 1947 में जब देश आजाद हुआ, तब राम मंदिर का निर्माण तत्काल होना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने राम मंदिर को लेकर विवाद खड़ा करवा दिया. कांग्रेस ने राम मंदिर के विवाद का समाधान नहीं होने दिया. 2014 में मोदी जी पीएम बने और 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनी फिर 2019 में अयोध्या से राम मंदिर का विवाद खत्म हो गया.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में CM योगी ने 2 बड़ी चुनावी रैलियों को किया संबोधित, कहा- ‘अब यहां टेररिज्म नहीं “टूरिज्म” आ रहा है’
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में परिवारवाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और अराजकता जैसी जितनी भी समस्याएं हैं यह सभी कांग्रेस पार्टी की देन हैं. कांग्रेस देश की समस्या है और भाजपा समाधान है.