लखनऊ: यूपी में पिछले दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी समेत प्रदेश के 58 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और चमक-गरज का मौसम बना रहा. प्रदेश में बीते 2 दिनों से हो रही बारिश से गंगा, घाघरा, शारदा सहित प्रमुख नदियां उफान पर हैं. बारिश का दौर आज शनिवार को भी जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने आज प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज शनिवार (28 सितंबर) को पूर्वी व पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और गरज चमक के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है. साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं. इसके अलावा पश्चिम यूपी के जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात को लेकर भी चेतावानी जारी की गई है.
इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज शनिवार को देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, वाराणसी, चंदौली, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर, बांदा, ललितपुर, झांसी, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर व आसपास के जिलों में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है.
इन जिलों में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी की राजधानी लखनऊ सहित सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, कौशांबी, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, औरैया, जालौन आदि जिलों में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
जबकि हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, इटावा, कन्नौज, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होने के साथ-साथ 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें; यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में वज्रपात की आशंका!
3 अक्टूबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम वैज्ञानिका का कहना है कि यूपी में बारिश का यह सिलसिला 3 अक्टूबर तक जारी रहेगा. हालांकि, 29 सितंबर (रविवार) से तेज बारिश का क्रम थम जाएगा. लेकिन 3 अक्टूबर तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की- फुल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.