मुंबई: केंद्रीय खुफिया एजेंसी की ओर से मुंबई पर आतंकी हमले की चेतावनी के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुंबई पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगहों और धार्मिक स्थलों के साथ संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
पुलिस के अनुसार केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी है कि देश की आर्थिक राजधानी एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है. इसी पृष्ठभूमि में मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और शहर में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही आने वाले नवरात्रि पर्व को देखते हुए प्रसिद्ध मंदिरों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. इन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर भी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा संबंधी नियम जारी किए गए हैं.
वहीं, इसके अलावा हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, शॉपिंग मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है. इसके साथ ही एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके. क्राइम ब्रांच, एंटी टेररिस्ट सेल (एटीसी) और स्थानीय पुलिस मिलकर इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
इनपुट : हिन्दुस्थान समाचार