लखनऊ; यूपी में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में तेज बारिश के साथ चमक-गरज का सिललिसा जारी है. वहीं, कई दिलों में हल्की बारिश के साथ मौसम शुष्क बना बना हुआ है. बीते 24 घंटों से लखनऊ, सीतापुर कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी व आसपास के जिलों में बारिश का दौर जारी है. आज शुक्रवार को यूपी में अधिकतम तापमान 36°C दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बहुत भारी बारिश के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में भारी बारिश होने का जताया पूर्वानुमान
आज शुक्रवार ( 27 सितंबर) को महराजगंज, संतकबीर नगर, गोंडा, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती व आसपास के जिलों बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन आदि जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है.
इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका
देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, गाजीपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, आज़मगढ़, मऊ और बलिया जिले में चमक गरज के साख बिजली गिरने की आशंका है. इन जिलों के अलावा प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, चित्रकूट, कौशाम्बी, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी आदि जिलो में भी बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: यूपी में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, जानिए मौसम विभाग ने बारिश को लेकर क्या दी जानकारी?
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
यूपी में भारी बारिश को देखते हुए सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और प्रभावित लोगों की सहायता करें. साथ ही जिन लोगों को घरों, पशु व अन्य किसी भी प्रकार की हानि हुई है, तो उनकी वित्तीय सहायता की जाए.