Varanasi; बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री आज गुरुवार की तड़के सुबह करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचें. यहां उन्होंने फूलपुर थाना क्षेत्र के गांव ढोरा में रहने वाले अपने शिष्य प्रशांत शुक्ला व उनके परिजनों से मुलाकात की और आशीर्वाद दिया. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में उनके अनुयायी ढोरा गांव पहुंच चुके थे.
बागेश्वर धाम सरकार’ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज वाराणसी जिले के फूलपुर थाना में अपने शिष्य के घर भोर के 4 बजे पहुंचे है,भक्तों को जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री जी के पहुंचने की सूचना मिली उनके भक्त अपने गुरु के दर्शन प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने लगे है #Varanasi pic.twitter.com/dzGZQdZQpE
— Gaurav Maruti Sharma (@Maruti1947) September 26, 2024
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ढोरा गांव पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के शिष्यों ने उनका जयघोष के साथ स्वागत किया. उनके दर्शन के लिए खड़े बड़ी संख्या में भक्तों ने फूल बरसा कर स्वागत किया. इस दौरान भक्तों की लंबी कतार लगी दिखी.
परिजनों से की मुलाकात
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री अपने प्रिय शिष्य प्रशांत शुक्ला के घर पहुंचे और उनके परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी एकत्रित हो गई. जिसको देखते हुए पुलिस फोर्स वहां तैनात करनी पड़ी. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन पाकर उनके अनुयायियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.