लखनऊ; यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में एंट्री हो चुकी है. इसको लेकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी कई रैलियों की तारीख घोषित कर दी है. माना जा रहा है कि सीएम योगी को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार में उतारकर भाजपा ने हिंदुत्व कार्ड खेला है. जिसका असर प्रदेश की हिंदू बाहुल्य सीटों…खासकर जम्मू रीजन में देखने को मिल सकता है.
अभी तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के 2 चरणों का मतदान हुआ है. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को हुआ था, जिसमें 24 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई थी. जबकि दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को हुआ, इस चरण में 26 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. अब सिर्फ एक चरण का मतदान शेष है. जो 1 अक्टूबर को होगा. इस चरण में 40 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें से 26 सीटें जम्मू रीजन की हैं, जबकि 14 सीटें कश्मीर रीजन की हैं.
जम्मू रीजन की जिन 26 सीटों पर मतदान होना है, उनमें से अधिकांश सीटों पर हिंदू मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. इन्हीं सीटों पर भाजपा की नजर है. जिसको देखते हुए यहां सीएम योगी की कई रैलियां तय की गई हैं. जम्मू रीजन में भाजपा का मुकाबला कांग्रेस और पैंथर्स पार्टी से है. जम्मू रीजन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी कुछ खास वजूद नहीं है. भाजपा चाहती है कि जम्मू रीजन में हिंदू वोटों का बिखराव न हो, इसीलिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे फायरब्रांड नेता की यहां रैलियां फिक्स की गई हैं.
26 व 27 सितंबर को होंगी सीएम योगी की जनसभाएं
सीएम योगी की जम्मू कश्मीर में 26 व 27 सितंबर को जनसभाएं होंगी. 26 सितंबर को जहां खेल मैदान मढ़, गुडवाल मैदान रामगढ़ व बाना सिंह स्टेडियम में जनसभाएं होंगी, वहीं 27 सितंबर को भी सीएम योगी की दो चुनावी रैलियां निर्धारित की गई हैं. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की 5 और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरान की 2 रैलियों होंगी. वहीं, शनिवार को पीएम मोदी जम्मू शहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
तीसरे चरण में इन जिलों में होना है चुनाव
1 अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान में जम्मू-कश्मीर के जिन जिलों में वोटिंग होनी है, उसमें सांबा, उधमपुर, कठुआ, जम्मू, कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा जिलों का नाम शामिल है. साथ ही शोपियां, हंदवाड़ा, सोपोर जैसे जिलों की कुछ सीमावर्ती विधानसभा सीटें भी शामिल हैं.