सहारनपुर; पुलिस ने एक फर्जी महिला हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को धमकाती थी और उनसे पैसे ऐठती थी. काफी दिनों से पुलिस को इस महिला की शिकायतें मिल रही थीं. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी महिला हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
देवबंद पुलिस ने फर्जी महिला पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार
डरा धमकाकर वसूली करती थी फर्जी महिला हेड कॉन्स्टेबल
पति पर रोब ग़ालिब करने के लिए बनी थी फर्जी पुलिसकर्मी ।। pic.twitter.com/FBUlxztTC3
— Saharanpur Headlines (@AnasAli06259764) September 26, 2024
जिस फर्जी महिला हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम पूजा है. आरोप है कि वह देवबंद थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी और पैरों में चप्पल पहनकर इलाके में रहने वाले लोगों पर खूब रोब जमाती और वसूली करती. पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो टीम का गठन कर आरोपी महिला को वर्दी में गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी महिला में बताया है कि उसने अखबारों और फिल्मों में पुलिस को देखा. फिर उसने भी बाजार से खाकी कपड़ा खरीदकर वर्दी सिलाई. फिर स्थानीय बाजार में उसी वर्दी को पहनकर लोगों से वसूली प्रारंभ कर दी.
यह भी पढ़ें; बागपत; थूक लगाकर रोटियां सेंक रहा था शहजाद, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध सिविल सर्वेंट प्रतिरोपण अधिनियम के तहत मामला दर्जकर, उसे जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घूमना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. वर्जी के साथ आरोपी महिला के पास से पुलिस का बैज भी बरामद किया गया है.