केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 53 दवाओं को अपने परीक्षण में फेल कर दिया है. इस सूची में वह भी दवाएं शामिल हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग रोज या फिर दर्द में आराम के लिए प्रयोग करते हैं. CDSCO ने जिन दवाओं का परीक्षण किया है उनमें सुगर, बीपी, दर्द निवारक दवाओं का नाम शामिल हैं.
जिन दवाओं का परीक्षण किया गया उनमें बुखार के दौरान खाई जाने वाली पैरासीटामोल, दर्द निवारक टैबलेट डिक्लोफेनेक, दाद- खाज में राहत के लिए खाई जाने वाली दवाई फ्लुकोनाजोल जैसी कई दवाएं शामिल हैं. यह सभी दवाएं परीक्षण में फेल हुई हैं. जानकारी के अनुसार CDSCO ने अपने परीक्षण में 53 दवाओं को फेल किया है. जबकि सूची में अभी सिर्फ 48 दवाओं के नाम शामिल हैं.
साथ ही जिन 5 दवाओं को सूची में नहीं शामिल किया गया है. उन कंपनियों का दावा है कि यह दवाएं उनकी नहीं है. उनके कंपनी के नाम पर इन नकली दवाओं को मार्केट में बेचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आलू से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, कम होगा डीजल-पेट्रोल का खर्च, CPIR ने शुरू की तैयारी
यह दवाएं टेस्ट में हुई फेल
CDSCO के टेस्ट में जो दवाएं फेल हुई हैं उनमें पैरासिटामोल, ग्लाइमेपिराइड, टेल्मा H (टेल्मिसर्टान 40 mg),Pan D,शेल्कल C और D3 कैल्शियम सप्लीमेंट्स, क्लैवम 625, सेपोडेम XP 50 ड्राई सस्पेंशन, Pulmosil (इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए), Pantocid (एसिड रिफ्लक्स के लिए), Ursocol 300, Defcort 6.
यहां पूरी सूची देखिए किस कंपनी की 48 दवाएं टेस्ट में फेल हुई हैं