सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस में तैनात एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने सीनियर अधिकारियों से 500-500 रुपये की मदद करवाने की गुहार लगा रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही कह रहा है कि वह ऑनलाइन गेमिंग में 10 से 15 लाख रुपये हार गया है. जिसके चलते वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो सकता है. फिलहाल सीओ ने सिपाही की काउंसलिंग कर उसे समझाया है कि सब ठीक हो जाएगा. वह चिंता न करे.
जिस सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसका नाम सूर्य प्रकाश है. वर्तमान में वह उन्नाव जिले के डॉयल 112 कार्यालय में तैनात है. सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर 24 सितंबर को वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया. एसपी के निर्देश पर सीओ सोनम सिंह और डायल 112 प्रभारी सुनील कुमार ने सिपाही की काउंसलिंग कराई और उसे विश्वास दिलाया कि वह चिंता न करे सब ठीक हो जाएगा.
सीओ सोनम सिंह ने बताया कि सिपाही ने तीन दिन का अवकाश लिया था. लेकिन वह उससे अधिक गैरहाजिर रहा. 24 सितंबर को वह वापस ड्यूटी पर लौटा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Moradabad; 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सिपाही, वीडियो वायरल, यूपी पुलिस की हो रही फजीहत
बता दें कि वायरल वीडियो में सिपाही यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह ऑनलाइन गेमिंग में 10 से 15 लाख रुपये हार गया है. जिससे उसके ऊपर बहुत कर्ज हो गया है. अब वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो सकता है. वीडियो में सिपाही अपने सीनियर अधिकारियों से गुहार भी लगा रहा है कि अगर सभी कर्मचारियों की सैलरी से उसे 500-500 की मदद मिल जाए, तो उसका कर्ज अदा हो सकता है.
ये उन्नाव में तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश हैं इन्होंने एक 🎥बनाया
जिसमें कह रहे हैं कि
ये Online Gaming में यह 15 लाख ₹ हार गए हैं
अब यदि हर स्टाफ़ की तनख़्वाह से 500 रुपए काटकर इन्हें दिए जाएँ तो इनका कर्ज उतर सकता है
अन्यथा ये आत्महत्या कर लेंगे
सरकार ये Online जुआ बंद करे pic.twitter.com/tfUAVpT7GF— ऋषि राज शंकर (सनातनी)🇮🇳 (@Principalrashtr) September 25, 2024