नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (UPITS-2024) का आयोजन होने जा रहा है. ये आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होगा. जिसमें बिजनेस आवर्स सुबह 11 बजे से 3 बजे तक और पब्लिक आवर्स का दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। बता दें, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो टिकट के मूल्य अलग-अलग होंगे. सामान्य टिकट की कीमत एक दिन के लिए प्रति व्यक्ति लगभग 500 रुपए होने की उम्मीद है, जबकि VIP या बिजनेस कैटेगरी के लोगों की टिकटों की कीमत अधिक हो सकती है.
प्रदेश में इंटरनेशनल ट्रेड शो का ये दूसरा संस्करण है. पहली बार इसका आयोजन पिछले वर्ष 2023 में हुआ था. पिछले वर्ष ट्रेड शो, 21 से 25 सितंबर तक आयोजित किया गया था, वहीं इस साल 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है.
ट्रेड शो में लगभग 80 देशों से विदेशी ग्राहक
इस बार ट्रेड शो में लगभग 80 देश से विदेशी ग्राहक आने वाले हैं और हमारे 2500 एक्जीबिटर्स यहां पर आएंगे. साथ ही ट्रेड शो में मिस नोएडा जैसे कॉन्टेस्ट करने की तैयार की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के नामी कलाकारों को बुलाया गया है. यहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न व्यंजन जैसे अवध मथुरा समेत फेमस व्यंजन भी यहां आपको देखने को मिलने वाले हैं.
🌟 UP INTERNATIONAL TRADE SHOW – 2nd Edition 🌟
Explore Uttar Pradesh’s leadership across key sectors :-
🍽 Food Processing & Dairy Uttar Pradesh : Feeding India, Leading in Milk, Food Grain & Sugarcane Production
🏢 MSMEs Invest in Uttar Pradesh : India’s Top MSME Market… pic.twitter.com/iBYQxfS8dy
— NOIDA Authority (@noida_authority) September 23, 2024
मेहमान UP की सांस्कृतिक विरासत से भी होंगे रूबरू
ये शो उत्तर प्रदेश की आर्थिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर पेश करने का एक प्रमुख अवसर है. इस शो में न केवल राज्य के उद्यमियों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, बल्कि मेहमान उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू होंगे.
यूपी की लोककला के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक समूह, जैसे रूस, बोलिविया, कजाकिस्तान, ब्राजील, वेनेजुएला, इजिप्ट और बांग्लादेश के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार जैसे कनिका कपूर, पवनदीप, अरुणिता और अंकित तिवारी जैसे सितारे भी शो में चार चांद लगाएंगे.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रहेगी धूम
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत 25 सितंबर से 29 सितंबर तक विभिन्न प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा. आज पहले दिन वियतनाम के कलाकारों के साथ बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा, प्रयागराज की नीलाक्षी रॉय, मथुरा की माधुरी शर्मा, और लखनऊ की संजोली पांडेय जैसे कलाकार भी अपनी कलाओं के माध्यम से दर्शकों का दिल जीतेंगे.
सांस्कृतिक समागम की अंतिम प्रस्तुति में मशहूर रॉक बैंड यूफ्रेरिया, डॉ. पलाश सेन के नेतृत्व में अपनी धुनें प्रस्तुत करेंगे.
ट्रेड शो के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
इस बड़े आयोजन के मद्देनज़र ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद के अनुसार, वीवीआईपी मूवमेंट के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही को कुछ स्थानों पर रोक दिया गया है. दिल्ली से आने-जाने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का उपयोग करने की सलाह दी गई है. यह ट्रैफिक व्यवस्था 24 सितंबर की शाम से लागू है और 29 सितंबर की रात तक जारी रहेगी.
नोएडा और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए कुछ वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जाने वाले वाहनों को चिल्ला बॉर्डर से यूटर्न लेकर एनएच-9 से जाने की सलाह दी गई है. यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को जेवर टोल से पहले ही वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: आलू से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, कम होगा डीजल-पेट्रोल का खर्च, CPIR ने शुरू की तैयारी