अयोध्या; भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यहां पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित कोका-कोला फैक्ट्री ‘अमृत बॉटलर्स’ के हिंदू कर्मचारियों की कलाई पर बंधे कलावा को काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
यह वीडियो सोमवार (23 सितंबर 2024) का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर बहस छिड़ी हुई है. वायरल वीडियो में कंपनी के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड कर्मचारियों की कलाई पर बंधे कलावा को काटते हुए दिख रहा है. जिसके चलते कंपनी पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं.
कलावा वाले कर्मचारियों को नो एंट्री.. अयोध्या की फैक्ट्री से चौंकाने वाला वीडियो आया सामने…
– हाँथ का कलावा काटकर कोका कोला कंपनी लोगों को काम पर रख रही है.– वीडियो बना रहे युवक ने कहा चंद पैसों के लिए मैं कलावा नहीं काटने दूंगा, भले ही मुझे काम न मिले।
– वहीं कोका कोला… pic.twitter.com/rHv6NphSoD
— Nedrick News (@nedricknews) September 23, 2024
गार्ड द्वारा कलावे काटने पर कर्मचारियों में रोष फैल गया. इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों और गार्ड के बीच बहस भी हुई. जिसे वीडियो में देखा जा सकता है. कर्मचारियों ने कंपनी पर धार्मिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
वीडियो में गार्ड यह करते हुए सुनाई पड़ रहा है कि वह ऊपर से आए आदेश का पालन कर रहा है. जिस पर वीडियो बनाने वाला कर्मचारी यह कह रहा है कि वह ऐसी कंपनी में काम नहीं करेंगे, जहां हिंदुओं की भावनाओं का अपमान होता है. कर्मचारी वीडियो में यह भी करते हुए सुना जा सकता है कि वह मशीन पर काम नहीं करता. इसलिए उसका कलावा न काटा जाए.
विवाद जब आगे बढ़ा तो कंपनी के मैनेजर ने अर्जुन दास ने सफाई दी. मैनेजर के अनुसार, पैकिंग के समय बोतल में गलती से भी कोई धागा चला जाता है तो कंपनी की बदनामी होती है. अर्जुन दास ने आरोप लगाया कि वीडियो वायरल कर कुछ लोग कंपनी की बदनामी करना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार, कर्मचारियों को घड़ी, अंगूठी आदि को भी हटाना पड़ता है. लेकिन कर्मचारियों की मांग थी सिर्फ उन्हीं लोगों का कवाला हटाया जाए जो मशीन पर काम करते हैं. सभी कर्माचारियों का कलावा हटाना ठीक नहीं है. फिलहाल विवाद बढ़ता देख कंपनी प्रशासन ने सुरक्षा गार्ड को बर्खास्त कर दिया है.