नई दिल्ली: आतिशी ने दिल्ली सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल ली है. उनके साथ 5 मंत्रियों ने भी शपथ ली. सीएम पद की शपथ लेने के बाद आतिशी ने सबको चौंकाते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर न बैठकर…उसके बगल में पड़ी कुर्सी पर बैठीं. अपने इस निर्णय को आतिशी ने रामायणकाल के भगवान राम और उनके छोटे भाई भरत के प्रसंग को जोड़ते हुए बताया.
आतिशी ने सीएम की बगल वाली सीट पर बैठकर अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो को कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है. आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी. जब उनके बड़े भाई भगवान श्रीराम 14 साल के वनवास पर गए थे और भरतजी को अयोध्या का शासन संभालना पड़ा था. जैसे भरत ने 14 साल भगवान श्रीराम की खड़ाऊं रखकर अयोध्या का शासन संभाला, वैसे ही मैं 4 महीने दिल्ली की सरकार चलाऊंगी.
Taking charge as the Chief Minister of Delhi. LIVE https://t.co/AvLpC8u1f6
— Atishi (@AtishiAAP) September 23, 2024
आतिशी के दिल्ली सीएम की कुर्सी पर न बैठने के निर्णय से भाजपा को मौका मिल गया. क्योंकि भाजपा ने केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कहा का कि आतिशी को सिर्फ डमी सीएम बनाया जा रहा है. बसपा प्रमुख मायावती ने अरविंद केजरीवाल के निर्णय को राजनीतिक चाल बताया था.
मनोज तिवारी ने साधा निशाना
आतिशी के सीएम वाली कुर्सी पर न बैठने से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली सीएम की खाली कुर्सी यह बताती है कि आतिशी सीएम होकर भी अपने आप को सीएम नहीं मानतीं. यह संविधान और सीएम पद का अपमान है. भाजपा सांसद ने कहा कि वह सीएम की कुर्सी पर आत्मा को बैठा रही हैं. यह सुनने में हंसी आ सकता है. लेकिन यह बहुत गंभीर मुद्दा है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “…आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और अगर वो खाली कुर्सी दिखाती हैं तो इससे कई सवाल उठते हैं। इसका मतलब है कि वो खुद को मुख्यमंत्री नहीं मानती हैं। अगर वो खुद मुख्यमंत्री होते हुए किसी और को मुख्यमंत्री मानती हैं तो… pic.twitter.com/CZfvzAjFGq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2024
आतिशी के राम और भरत वाले प्रसंग पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भगवान राम तो राक्षसों को मारने वन गए थे. अरविंद केजरीवाल तो बगल में ही खड़े हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि अभी वह (अरविंद केजरीवाल) अपने राजमहल में हैं. अब वह अपने लिए घर मांग रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहला ऐसा राम देख रहे हैं, जो वनवास जाने के बहाने घर मांग रहा हो.