लखनऊ: राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज थानांतर्गत बेकाबू क्रेटा कार ने शुक्रवार देर रात रूमी गेट के पास वाहन सवारों और राहगीरों को रौंद दिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ ने कार का काफी दूर तक पीछा किया और चालक को पकड़ते हुए जमकर पिटाई की। घटना से आक्रोशित लोगों के चंगुल से पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद चालक को छुड़ाया और उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू की। वहीं, पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ में बीती शुक्रवार रात बेकाबू क्रेटा कर ने 5 को रौंदा, जो भी सामने आया उस पर चढ़ा दी कार
करीब एक किलोमीटर तक पुलिस-पब्लिक पीछा करते हुए भागती रही
लखनऊ के रूमी गेट की घटना pic.twitter.com/luurXU8tSp— सद्भावना आवाज़ / Sadbhavna Awaj (@sadbhavna_awaj) September 21, 2024
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद चौकी अंतर्गत रूमी गेट के पास रात 12 बजे बेकाबू कार ने सबसे पहले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। इसके बाद चालक ने वहां से कार की स्पीड बढ़ा दी और भागने लगा। इस दौरान एक बाद एक कई वाहन सवारों और राहगीरों को रौंदते हुए काफी दूर तक गाड़ी भगा ले गया। लोगों और पुलिस ने उसका पीछा किया तो कार हुसैनाबाद में एक पोल से टकरा गई, जिसके बाद भीड़ ने कार पर हमला कर दिया और चालक को पकड़ कर जमकर पीटा।
#लखनऊ के #हुसैनाबाद #इमामबाड़ा क्षेत्र में तेज रफ्तार क्रेटा कार ने कई लोगों को मारी टक्कर।
रोमी गेट इमामबाड़ा मुफ्ती गंज तक कई लोगों को टक्कर मारकर किया घायल।
भीड़ में चालक को बुरी तरह पीटा। @Uppolice @lkopolice @DCPWEST1 @dgpup @UPPViralCheck pic.twitter.com/NtHsN2UAvM— Aazad LKO (@Aazad45998220) September 20, 2024
पुलिस ने किसी तरह कार चालक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई, लेकिन भीड़ ने कार को तोड़ डाला। यह घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाके घंटाघर और रूमी गेट के पास की है, जहां रात का समय भीड़ कम थी, नहीं तो और लोग भी चपेट में आ सकते थे।
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि राजाजीपुरम का रहने वाला आरोपित चालक आयुष्मान उपाध्याय को पकड़ लिया गया है। पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में जुबैर अहमद के परिवार के तीन लोग शामिल हैं। चालक काफी नशे में कार चला रहा था।
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें : सपा विधायक जाहिद बेग को नैनी… और बेटे जईम को वाराणसी जेल में किया गया शिफ्ट, तीसरा मुकदमा हुआ दर्ज