बहराइच: जिले में भेड़ियों की दहशत लगातार बनी हुई है. अभी तक आदमखोर 5 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. वन विभाग के अनुसार, अब सिर्फ एक अल्फा (लंगड़ा) भेड़िया पकड़ा जाना शेष है. लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने अल्फा भेड़िए को भेड़ियों के एक झुंड के साथ देखा है.
ग्रामीणों के इस दावे से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोग खौफजदा हैं और अपने बच्चों व मवेशियों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं. ग्रामीणों के इस दावे से वन विभाग भी हरकत में आ गया है. वन विभाग और पुलिस की टीम रात-रातभर जगकर भेड़िए को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है.
ग्रामीणों ने दावा किया है कि उन्होंने भेड़ियों के झुंड को महसी तहसील क्षेत्र के मंगला गांव स्थित फार्म हाउस के पास देखा है. यह फार्म हाउस भेड़ियों से प्रभावित सबसे अधिक संवेदनशील गांव चूड़ामणि से महज 5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है.
ग्रामीणों के दावे पर क्या बोले डीएफओ
ग्रामीणों के दावे पर बहराइच के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि जांच करने के बाद ही ग्रामीणों के दावों की पुष्टि हो सकती है. उन्होंने कहा जहां पर ग्रामीणों ने भेड़ियों का झुंड देखने का दावा किया है, वहां पर पहले से ही एक मांद है. और भेड़ियों को पग चिन्ह मिले हैं. हालांकि उन भेड़ियों के साथ अल्फा भेड़िए के होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर भेड़ियों का दावा सही है तो चिंता की बात हो सकती है. अगर अल्फा भेड़िया अन्य भेड़ियों के समूह से मिलता है तो वह भी आदमखोर हो सकते हैं. क्योंकि भेड़ियों में बदला लेने की प्रवृत्ति होती है.
भेड़ियों ने 9 लोगों को बनाया है शिकार
पिछले कुछ दिनों में भेड़ियों ने 9 लोगों की जान ली है. जबकि करीब 40 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की जानकारी सामने आई है. अब तक 5 भेड़ियों को वन विभाग ने पकड़ा है. जबकि एक अल्फा भेड़िया को पकड़ने की कवायद लगातार जारी है. प्रभावित क्षेत्र में वन विभाग के साथ पुलिस टीम कॉम्बिंग कर रही है. बहराइच डीएफओ अजीत प्रताप सिंह स्वयं रात-रात भर जगकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.