चंडीगढ़: भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी पार्टी का 20 बिंदुओं वाला संकल्प पत्र जारी किया. साथ ही इन संकल्पों को समय से पूरा करने के लिए भी जनता से वादा किया गया है.
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं. उनमें से लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये देना, सभी अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरी, 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद, 5 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ना, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर, अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को स्कूटी देने जेसी अहम घोषणाएं शामिल हैं.
कांग्रेस के जातीय जनगणना की काट
कांग्रेस के जातीय जनगणना वाले वादे की काट के रूप में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जनता से कई वादे किए हैं. भाजपा ने अपने संकल्प में कहा है कि सरकार बनने पर पिछड़ी जातियों की 36 बिरादरियों के लिए बजट में पर्याप्त धन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही इन जातियों के लिए अलग-अलग कल्याण बोर्ड भी बनाए जाएंगे. पिछड़ी जातियों के लोगों को मुद्रा योजना के तहत 25 लाख तक का लोन देने की व्यवस्था राज्य की भाजपा सरकार द्वारा की जाएगी.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में
हरियाणा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कहा कहा है कि प्रत्येक परिवार को साल भर में 10 लाख तक का मुफ्त उपचार दिया जाएगा. साथ ही परिवार के 70 साल से अधिक आयु वाले लोगों को अलग से 5 लाख का सालाना उपचार राज्य सरकार द्वारा फ्री में कराया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की एवं जांच की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.
हरियाणा भाजपा का संकल्प पत्र