अयोध्या: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों को सीएम योगी ने 1 हजार करोड़ की 83 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा के शासन काल में दंगाइयों का बोल बाला था. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी. सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने मठाधीशों और माफियाओं में कोई अंतर नहीं होने की बात कही थी.
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आज दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाला व्यक्ति भारत की संत परंपरा को माफिया कह रहा है. यह उनके संस्कार हैं. ऐसा लगता है कि औरंगजेब की आत्मा इनके अंदर घुस गई है. और इनको हिंदू विरोधी आचरण के लिए फिर से प्रोत्साहित कर रही है.
सीएम योगी ने कहा कि अगर सपा का असली चरित्र देखना है तो…भदसरा में सपा नेता मोईद खान, कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह यादव, भदोही में सपा विधायक के कारनामों को देखिए. यहां कैसे बिटियों के साथ अत्याचार किया गया. सीएम योगी ने आगे कहा कि हरदोई में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने एक अधिवक्ता की हत्या कर दी. मऊ और अलीगढ़ में सपा नेताओं ने बेटियों के साथ दरिंदगी की. सीएम योगी ने आगे कहा कि कानपुर में पूर्व सपा विधायक (इरफान सोलंकी) द्वारा भी इसी प्रकार के कृत्य किए जाते थे.
यह भी पढ़ें: यूपी की वह 10 विधानसभा सीटें…जहां होना है उप चुनाव, जान लीजिए 2022 में कैसा रहा था परिणाम!
सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोग गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते हैं. अराजकता फैलाते, देशद्रोही तत्वों को प्रशय देते हैं. यह लोग कभी ठीक नहीं हो सकते. इसीलिए हमारी सरकार वही कार्य इन लोगों के साथ कर रही है, जिसके यह पात्र हैं.