लखनऊ: यूपी में यागी तूफान का असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते बुधवार को और आज गुरुवार को कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. साथ ही कई जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदा-बांदी देखने को मिल रही है. जिसके चलते हवाई उड़ने भी प्रभावित हैं. बुधवार को कोलकाता से लखनऊ आ रहे विमान संख्या 6E856 को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने यागी तूफान के असर को देखते हुए लखनऊ में उतरने की अनुमति नहीं दी. जिसके चलते विमान काफी देर कर आसमान में चक्कर लगाता रहा. बाद में इस विमान को वाराणसी में लैंड करवाया गया.
यह भी पढ़ें: यूपी में अगले 3 दिनों तक जारी रहेगी बारिश, इन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी!
कोलकाता के अलावा भी देशभर के अन्य शहरों से लखनऊ आने वाली उड़ाने भी घंटों लेट हैं. ओमान की राजधानी मस्कट से लखनऊ आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान खराब मौसम के चलते 20:57 बजे लैंड हो पाया. जबकि इसके आने का समय 15:30 निर्धारित था.
यह भी पढ़ें: UP पर ‘यागी’ का कहर; 72 घंटे तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 30 जिलों में वज्रपात की चेतावनी
दूसरी ओर गोवा से चलकर लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट निर्धारित समय 19:40 बजे के स्थान पर 21:07 बजे लैंड हो पाई. इसी प्रकार से नई दिल्ली से उड़ान भर कर लखनऊ लैंड करने वाला इंडिगो कंपनी का विमान 19:50 के बजाए 20:43 पर लखनऊ पहुंचा. हालांकि आज गुरुवार को लखनऊ में मौसम बुधवार की अपेक्षा सामान्य है.