गाजियाबाद: बुधवार को गाजियाबाद पहुंच सीएम योगी ने रोजगार मेले के उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था. खुलेआम गुंडागर्दी होती थी. अपराधियों का बोल बाला था. अपराधी अपनी समांतर सरकार चलाते थे. लेकिन देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के बाद सुधार हुआ है. आज बहन-बेटियां सुरक्षित हैं.
रोजगार मेले के उद्घाटन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दिन-रात प्रदेश का विकास हो रहा है. पीएम मोदी की अगुआई में देश आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में निवेश होने से रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद में गंदगी का अंबार लगा रहता था. दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास की स्थिति बहुत खराब थी. लेकिन आज गाजियाबाद में रैपिड रेल, मेट्रो, एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे जैसी सुविधाएं हैं. गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है.
सपा सरकार में कैराना से हिंदुओं का पलायन हुआ- सीएम योगी
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज दो लड़के जनता को गुमराह कर रहे हैं. जबकि सभी जानते है कि सपा के शासन काल में कैराना से हिन्दुओं का पलायन हुआ था. बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी. युवाओं के पास रोजगार नहीं था. किसान अपने वजूद के लिए लड़ रहे थे.
युवाओं को मिलेगा 5 से 10 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन- सीएम योगी
अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के 6 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. साथ ही उन्होंने कहा अति शीघ्र हमारी सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बेरोजगार युवकों को पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देगी. इसके लिए NOC की भी जरूरत नहीं होगी.