रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बड़ा मठ में एक संदिग्ध घटना सामने आई है, जहां एक कश्मीरी युवक ने खुद को हिंदू बताकर दीक्षा लेने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवक ने अपना परिचय कश्मीरी हिंदू के रूप में दिया और दावा किया कि उसे महाराष्ट्र के संतों ने दीक्षा लेने के लिए यहां भेजा है। हालांकि, बातचीत के दौरान संतों को संदेह हुआ और उन्होंने युवक से पहचान पत्र दिखाने को कहा। काफी दबाव के बाद युवक ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया, जिसमें उसका नाम साहिल लिखा था। यह देखकर संतों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक फरार हो गया।
इस घटना के बाद मठ के संतों ने आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि युवक साधु के वेश में मठ पहुंचा था। संतों के मुताबिक युवक ने भगवा कपड़े पहन रखे थे व दाहिने हाथ में रुद्राक्ष की माला और बाएं हाथ पर टैटू बनवाया था, जिससे वह एक साधु जैसा प्रतीत हो रहा था।
रायबरेली- बड़ा मठ में हिंदू बनकर दीक्षा लेने पहुंचा मुस्लिम युवक
खुद को बता रहा कश्मीरी युवक
आधार कार्ड मांगने पर हुआ फरार मुस्लिम युवक।मठ के शास्त्री ने थाने में दी शिकायती पत्र।
शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
डलमऊ के बड़े मठ परिसर का मामला। pic.twitter.com/ArCSPCXPgA
— पत्रकार आदित्य बाजपेई (@adityabajpai005) September 18, 2024
यह घटना 15 सितंबर की रात की है। 35 वर्षीय आरोपी करीब आधे घंटे तक मठ में रुका था। मठ के स्वामी दिव्यानंद महाराज ने बताया कि युवक ने भोजन किया और दीक्षा लेने का आग्रह किया। जब संतों को शक हुआ और पुलिस को बुलाया गया, तो वह तुरंत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद इसपर प्रतिक्रिया दी है। पुलिस के मुताबिक तथ्यों की जांच क्षेत्राधिकारी डलमऊ द्वारा की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवक मठ में किस उद्देश्य से आया था।
तथ्यों की जांच क्षेत्राधिकारी डलमऊ द्वारा की जा रही है।
— Raebareli Police (@raebarelipolice) September 18, 2024
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र के भिवंडी में मस्जिद के पास गणेश प्रतिमा पर पथराव, मूर्ति खंडित, हिंदू समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन