श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया कल यानी 18 सितंबर (बुधवार) से प्रारंभ हो जाएगी. प्रदेश में कुल 3 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनी है. जिसमें से पहले चरण का मतदान कल बुधवार को होगा. इस चरण में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसमें 23.27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
18 सितंबर को जम्मू कश्मीर की जिन 24 सीटों पर मतदान होगा, उनमें से 16 सीटें कश्मीर घाटी और 8 सीटें जम्मू डिवीजन की हैं. पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों पर कुल 219 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. जिसमें से 9 प्रत्याशी महिला हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, 110 प्रत्याशी करोड़पति हैं, वहीं 36 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में कुल तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव संपन्न होना है. जिसमें से पहले तरण (18 सितंबर) को 24 सीटों पर मतदान, दूसरे चरण में (25 सितंबर) 26 सीटों पर, तीसरे चरण में (1 अक्तूबर) को 40 सीटों पर मतदान होगा. जबकि परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
पहले चरण में इस सीटों पर मतदान
पहले चरण में जम्मू कश्मीर की जिन 24 सीटों पर मतदान होना है. उनमें से पुलवामा जिले की पांपोर, त्राल, राजपोरा का नाम शामिल है. वहीं, शोपियां जिले की जैनापोरा और शोपियां, कुलगाम जिले की डीएच पोरा और देवसर, अनंतनाग जिले की डूरू, कोकेरनाग (sc), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम सीट का नाम शामिल है. किश्तवाड़ जिले की इंद्रवल, किश्तवाड़, पाडर-नागसेनी विधानसभा सीट पर भी पहले चरण में मतदान होगा. साथ ही डोडा जिले की भद्रवाह, डोडा और डोडा पश्चिम और रामबन जिले की रामबन और बनिहाल विधानसभा सीट पर मतदान होना है.
इस प्रकार से पहले चरण में अनंतनाग जिले की 7, पुलवामा जिले की 4, कुलगाम, किश्तवाड़ और डोडा की 3-3 व शोपियां और रामबन जिले की 2-2 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव
बता दें कि धारा 370 समाप्त होने से पहले 2014 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से सर्वाधिक 28 सीटें पीडीपी ने जीती थी. वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा रही थी. भाजपा को 25 सीटें मिली थीं. तब दोनों दलों (BJP-PDP) ने मिलकर सरकार बनाई थी. अब दस साल बात राज्य में फिर से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.