मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक अमन की मौत हो गई। अमन अपनी बहन माही को जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए केक लाने गया था, लेकिन लौटते समय एक बेलगाम थार चालक ने उसे कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फव्वारा चौक पर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने अमन को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिना बताए बाइक पर केक लाने गया था भाई
पुलिस के अनुसार, अमन ने अपनी बहन को सरप्राइज गिफ्ट देने के लिए घर से बिना बताए बाइक पर केक लाने निकला था। वापस लौटते समय उसकी बाइक और लापरवाही से थार गाड़ी चला रहे चालक के बीच बहस हो गई। इसी दौरान थार चालक ने गाड़ी चलाते हुए अमन को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई।
अमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी असमय मृत्यु ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरा मोहल्ला इस दुखद घटना से स्तब्ध है।
थार चालक के खिलाफ हिट एंड रन व अन्य धाराओं में केस दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थार चालक के खिलाफ हिट एंड रन और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
क्या नशे में था आरोपी थार चालक ?
पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त थार चालक के नशे में होने का आरोप है। इसी कारण पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी तथ्यों का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Jaunpur: बारावफात के जुलूस में लगे ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे… वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज की FIR