लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपने 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है, जिसमें सात सांसदों के नाम शामिल हैं। हालांकि, इस सूची में सपा नेता शिवपाल यादव का नाम नहीं होने पर चर्चा हो रही है।
स्टार प्रचारकों की सूची में चाचा शिवपाल नहीं
सपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, इकरा हसन, हरेंद्र मलिक, राज्यसभा सदस्य जावेद अली, सांसद प्रिया सरोज और पुष्पेंद्र सरोज शामिल किए हैं। हैरानी की बात यह है कि इस सूची में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का नाम शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा, धर्मेंद्र यादव को छोड़कर परिवार के अन्य सदस्यों, जैसे डिंपल यादव और आदित्य यादव, को भी इस सूची में जगह नहीं दी गई है।
इकरा हसन को सौंपी गई जम्मू-कश्मीर की कमान
सपा ने कैराना की सांसद इकरा हसन को जम्मू-कश्मीर में स्टार प्रचारक बनाया है। वह वहां जाकर सपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। इकरा के स्टार प्रचारक बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है। सपा समर्थक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त कर रहे हैं।
RLD विधायक प्रसन्न चौधरी और अशरफ अली भाजपा के समर्थन में करेंगे प्रचार
रालोद भी भाजपा के समर्थन में करेगा प्रचार रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) ने भी अपने शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और थानाभवन विधायक अशरफ अली को भाजपा के समर्थन में जम्मू में प्रचार करने के लिए भेजा है। अशरफ अली भी जम्मू में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे।
18 सितंबर से को होगा पहले चरण का मतदान
घाटी में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर में लगभग एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जो तीन चरणों में आयोजित होंगे। यह चुनाव 18 सितंबर से शुरू होंगे। समाजवादी पार्टी ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है और अपने स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।
सपा ने जम्मू कश्मीर में 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
सपा ने जिन 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें हजरतबल से शाहिद हसन, बड़गाम से मकबूल शाह, बीर वाह से निसार अहमद डाल, हब्बा कदल से मोहम्मद फारुक खान, ईदगाह से मेहराजुद्दी अहमद, और बारामूला से मंजूर अहमद शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य सीटों पर भी OBC और मुस्लिम बहुल इलाकों से उम्मीदवार चुने गए हैं।
ये भी पढ़ें: सामने आई मुख्तार अंसारी के मौत की सच्चाई, बेटे ने जहर देकर मारने का लगाया था आरोप, मजिस्ट्रियल जांच की फाइनल रिपोर्ट सौंपी गई!