लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूनिवर्सिटी के सामने सड़क धंसने का मामला गंभीर हो गया है। इस घटना के बाद, पीडब्ल्यूडी ने लखनऊ मेट्रो और लेसा (लखनऊ इलेक्ट्रिक सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन) को लेटर जारी कर चेतावनी दी है। प्रमुख समस्या यह है कि पानी के रिसाव का स्रोत अभी तक नहीं मिल पाया है, जो मेट्रो के पिलर और लेसा ऑफिस के लिए खतरा बढ़ा रहा है।
जल कल को पानी के रिसाव का स्रोत नहीं मिल रहा है, जिससे मेट्रो पिलर और लेसा ऑफिस के लिए खतरा बढ़ गया है। मेट्रो पिलर की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी रखने और लेसा ऑफिस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने इस संबंध में निदेशक वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी मेट्रो और अधीक्षण अभियंता लेसा पुरनिया को पत्र लिखकर इस मामले पर ध्यान देने की अपील की है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास धसी सड़क पर अभी भी काम जारी, रुट रहेगा डायवर्ट नगर निगम जलकल PWD के कर्मचारी कार्य मे जुटे, नाले से रीसाव के कारण पाताल बनी सड़क @pwd_up @LMC_Lucknow @AdminLKO @JalUttar @SureshKKhanna @Lko_VivekSharma pic.twitter.com/Xm7DFVLAmi
— riteshsrivastava-ऋतुराज (@riteshs61566480) September 14, 2024
अभी तक नगर निगम और लेसा की लापरवाही इस घटना की वजह मानी जा रही है, क्योंकि लखनऊ में पहले भी कई जगहों पर सड़क धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका मुख्य कारण सीवरलाइन में रिसाव रहा है। इस बार पानी के लीकेज का स्रोत नहीं मिलने से अधिकारियों की चिंता और बढ़ गई है। यदि मेट्रो पिलर को कोई बड़ा नुकसान होता है, तो मेट्रो संचालन पर भी असर पड़ सकता है।