बिजनौर: जिला एवं पुलिस प्रशासन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बनी वक्फ बोर्ड की 12 दुकानों काे सील करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया. दुकानों के बाहर पुलिस बल भी तैनात है। इन दुकानों का नक्शा पास नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई है.
थाना शहर कोतवाली के कलक्ट्रेट कार्यालय स्थित कचहरी वाली मस्जिद की 12 दुकानों को प्रशासन ने सील किया है. प्रशासन का कहना है कि विनियमित क्षेत्र द्वारा सभी दुकान मालिकों को नक्शा पास के कागज दिखाने के लिए कहा गया था. दुकान मालिकों द्वारा पास किया गया नक्शा नहीं दिखाए जाने पर इनकी दुकानों को सील किया गया है.
यह भी पढ़ें: इस्लाम के अनुसार महिलाओं को पर्दे में रहने का आदेश; मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी बोले – ‘हिजाब उसी आदेश का पालन है’
दुकान मालिकों का कहना है कि सभी दुकानें कचहरी वाली मस्जिद की है जो वक्फ बोर्ड के आधीन हैं. वर्ष 1986 में ये दुकानें बनाई गई थीं, उस समय नक्शा पास कराने का कोई प्रावधान नहीं था. सभी दुकानदारों का कहना है कि वे सभी कागजों के साथ अधिकारियों से मिलेगें व उन्हें पूरे मामले की जानकारी देकर सील खोलने की अपील की जाएगी.