बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में डी फार्मा की फर्जी डिग्री देकर 300 से अधिक छात्रों से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली और उसके बेटे की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन इस गिरोह का मुख्य सहयोगी और समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर विजय शर्मा अभी फरार है। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी डॉक्टर विजय शर्मा की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
उसकी डॉक्टरी की डिग्री से लेकर अस्पताल और कंसल्टेंसी भी फर्जी बताई जा रही है। विजय शर्मा ने खुद को समंजवादी पार्टी के नेता के रूप में प्रचारित कर शहर भर में कैंट से चुनावी तैयारी के पोस्टर लगवा दिए थे। फर्जी डिग्री का भंडाभोड़ होने के बाद वह फरार हो गया है। आरोप है कि खुसरो कॉलेज ने फर्जी डी फार्मा की डिग्री देकर छात्रों के साथ करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी की। विजय शर्मा, जो कि समाजवादी पार्टी का नेता भी बताया जा रहा है, इस ठगी का मुख्य सहयोगी है और लंबे समय से फरार चल रहा है।
खुसरो कॉलेज के चेयरमैन समेत की पर 4 मुकदमे दर्ज हुए
इस पूरे मामले का SIT जांच कर रही है। कई टीमें विजय शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही हैं, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है। बरेली के खुसरो कॉलेज में फर्जी डी की डिग्री के लिए 300 से ज्यादा छात्रों से 3 करोड़ से ज्यादा रुपए की ठगी की गई थी और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया था। उसके बाद छात्रों ने जमकर कॉलेज और थाने में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों के आदेश पर खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और मुख्य सहयोगी सपा नेता आरोपी डॉक्टर विजय शर्मा और शेर अली जाफरी के बेटे समेत कई लोगों पर चार मुकदमे दर्ज हुए थे।
विजय शर्मा की अवैध संपत्तियों का हुआ खुलासा
विशेष जांच कमेटी की जांच में डॉ विजय शर्मा की अवैध संपत्तियों का खुलासा हुआ है। बरेली और अन्य जिलों में करोड़ों रुपए की जमीन खरीदी गई है। इसके अलावा उसने आलीशान कोठियां, होटल और लग्जरी गाड़ियां भी खरीदी हैं। जांच में सामने आया है कि विजय शर्मा ने शांति विहार, जेल रोड, और बदायूं जैसे इलाकों में जमीनें खरीदी हैं और उसे सील करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
ब्याज पर रुपए बांटता था और उनसे मोटी रकम वसूलता सपा नेता विजय शर्मा
विजय शर्मा की सभी संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, और जल्द ही उन्हें सील किया जाएगा। उसकी संपत्तियों में एक शानदार फ्लैट, अस्पताल, होटल और गर्ल्स पीजी शामिल हैं। वहीं जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि विजय शर्मा लोगों को ब्याज पर रुपए बांटता था और उनसे मोटी रकम वसूलता था।
लोगों का कहना है कि भाषनगर के शांति विहार का रहने वाला नटवरलाल विजय शर्मा कुछ साल पहले तक एक कंसल्टेंसी चलाने वाले पीके शर्मा का ड्राइवर हुआ करता था। वह हाईस्कूल भी पास नहीं है।