Hindi Diwas। भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. वहीं, दुनिया भर में हिंदी तीसरी सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है. विश्व के सबसे प्राचीन और सरल भाषा के रूप में पहचान रखने वाली हिंदी का गौरवशाली इतिहास रहा है.
1918 में गांधीजी ने हिंदी को राष्ट्र भाषा कहा था. साथ ही पूरे देश को जोड़ने वाली भाषा बताया था. भारत में हिंदी सबसे लोकप्रिय भाषा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देशभर में 43.63 प्रतिशत लोग हिंदी बोलते हैं. वहीं लगभग 90 प्रतिशत लोग हिंदी को समझते हैं. हिंदी भाषा का इतिहास लगभग 1 हजार वर्ष पुराना है. जिसकी उत्पत्ति मध्यकाल में बोली जाने वाली ‘शौरसेनी’ नामक भाषा के अपभ्रंश से हुई. हिन्दी की लोकप्रियता को देखते हुए भारत में इस भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया है.