आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के ताजगंज इलाके में गुरुवार रात एक 21 वर्षीय नर्स मुस्कान पर युवक बबलू मौर्य ने गोली चला दी। घटना उस समय हुई जब मुस्कान अपनी ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से घर लौट रही थी। मुस्कान पार्थ सारथी हॉस्पिटल में काम करती है। आरोप है कि बबलू काफी समय से मुस्कान का पीछा कर रहा था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था। उसने मौका पाकर ताजनगरी के सीएनजी पंप के पास मुस्कान को रोककर उस पर तमंचे से गोली चला दी।
गोली मुस्कान के चेहरे को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बावजूद इसके, मुस्कान ने हिम्मत नहीं हारी और एक राहगीर की मदद से स्वयं को अस्पताल पहुंचाया। उसे पहले पार्थ सारथी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और बाद में एस एन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस की जांच में पता चला है कि मुस्कान और बबलू के बीच कोई प्रेम प्रसंग नहीं था। बबलू उससे एकतरफा प्रेम करता था। जिसपर बबलू शादी के लिए मुस्कान पर दबाव बना रहा था। मुस्कान के इनकार करने पर और यह जानकर कि उसके परिवार वाले उसके लिए रिश्ता देख रहे हैं, बबलू गुस्से में आया और उसने ये हिंसक कदम उठाया।
मुस्कान के पिता का आरोप है कि बबलू 3 वर्ष से उनकी लाड़ली बेटी को परेशान कर रहा था। आगरा के ACP अरीब अहमद ने बताया कि बबलू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बारिश, बाढ़-सूखा, बादल फटने…और वज्रपात पर भारतीय मौसम वैज्ञानिकों का होगा कंट्रोल, विकसित हो रही नई तकनीकी