भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से सपा विधायक जाहिद बेग के घर में काम करने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद उनके घर पर पुलिस के साथ श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिसमें सपा विधायक के घर में काम करने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी मिली है. जिसे श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने मुक्त कराया है. किशोरी को मुक्त कराकर एक सामाजिक संस्था को सौंप दिया गया है.
बता दें कि इसके पहले बीते 8 सालों से सपा विधायक के घर पर काम करने वाली 18 साल की युवती नाजिया का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जांच के दौरान बरामद 14 वर्षीय किशोरी को श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय के समक्ष पेश किया. जिनके आदेश पर सामाजिक संस्था की निगरानी में किशोरी को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है.
इस मामले पर जानकारी देते हुए सीओ अजय कुमार ने बताया कि पुलिस और श्रम प्रवर्तन की संयुक्त छापेमारी में सपा विधायक जाहिद बेग के घर पर काम करने वाली एक 14 साल की किशोरी को बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि हमारा विभाग इस मामले में कोई मामला नहीं दर्ज कराएगा. पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है.
वहीं, इस पूरे मामले पर भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यायन का कहना है कि सोमवार को विधायक जाहिद बेग के घर काम करने वाली नाजिया नाम की एक 18 वर्षीय युवती का शव मिला था. वह विधायक के घर में पिछले 8 सालों से काम कर रही थी. मामले में जांच की जा रही है.