दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल मिल गई है. आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय को जश्न के तौर पर देख रही है. हालांकि इसी बीच भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सु्प्रीम कोर्ट ने कट्टर बेईमान, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है. जो आदेश पारित हुआ है, उसमें भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है.
#WATCH दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने कट्टर बेईमान, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है। जो आदेश पारित हुआ है, उसमें भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली… pic.twitter.com/gKuBldClMf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2024
केजरीवाल पर हमला बोलते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि जेल वाला CM अब बेल वाला CM बन गया है. अब उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा करेंगे नहीं करेंगे. क्योंकि उनमें नैतिकता नहीं बची है. भाटिया ने कहा कि अब ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘भ्रष्टाचार युक्त CM अभियुक्त’ अब वो अभियुक्त की श्रेणी में हैं.
#WATCH दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “सशर्त बेल पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है है कि अन्य आरोपियों के जमानत आदेश की शर्तें अरविंद केजरीवाल पर भी लागू होंगी….अरविंद केजरीवाल का पासपोर्ट कोर्ट में रहेगा। वह विदेश… https://t.co/8UpYXJq0Ph pic.twitter.com/VmXwUksSdn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2024
सशर्त मिली बेल-भाजपा
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल को सशर्त जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा है कि कि अन्य आरोपियों के जमानत आदेश की शर्तें अरविंद केजरीवाल पर भी लागू होंगी.अरविंद केजरीवाल का पासपोर्ट कोर्ट में रहेगा. वह विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते हैं. अरविंद केजरीवाल को हर सोमवार और गुरुवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होना पड़ेगा. वह गवाहों को डरा नहीं सकते और साक्ष्य को नष्ट नहीं कर सकते.